उत्तराखंड

दिल्ली पब्लिक स्कूल, दौलतपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में कक्षा 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपलक्ष्य में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शनिवार 31 मई 2025 को विद्यालय सभागार में बड़े ही उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री आदेश चौहान (विधायक, रानीपुर, हरिद्वार), डॉ. रचना जैन (प्रधानाचार्य, जूनियर विंग, एस.डी. पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर), श्री प्रवीण कुमार (अभिभावक), रोटेरियन श्री ललित सचदेवा, विद्यालय के प्रो-वाइस चेयरमैन श्री विकास गोयल, विद्यालय के निदेशक श्री पीयूष जैन, श्रीमती नीरू जैन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट और मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीवंत कर दिया गया।

कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘घर मोरे परदेसिया’ और ‘नैनों वाले ने’ पर आधारित अर्ध-शास्त्रीय नृत्य एवं गरबा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुरस्कार वितरण के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया कृ जिनमें 100ः उपस्थिति, श्रेष्ठ मॉनिटर, विद्यालय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी, उल्लेखनीय सुधार, विषय टॉपर्स, पद धारक, नृत्य, संगीत एवं कला में उत्कृष्ट योगदान शामिल रहे। कक्षा 12वीं में विज्ञान, मानविकी और वाणिज्य वर्गों में क्रमशः मानवी चौहान, ऐशानी अवस्थी एवं यशराज सेंगर ने सर्वाेच्च प्रदर्शन कर ट्रॉफियाँ प्राप्त कीं। वहीं कक्षा 10वीं में वैष्णवी राणा, अनन्या श्रीवास्तव, इशिका शर्मा एवं श्रेयांश सारस्वत शीर्ष तीन स्थानों पर रहे। मुख्य अतिथि श्री आदेश चौहान ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी तथा भविष्य में निरंतर मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी। समारोह में उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने समारोह के समापन पर कहा कि यह आयोजन न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि यह विद्यालय की शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button