नगर निगम की टीम ने नगर आयुक्त के नेतृत्व में चलाया अतिक्रमण अभियान

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
रुड़की। नगर में लंबे समय से हो रही जाम की समस्या तथा बाजारों में अतिक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जप्त करने के साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया और चालान मौके पर ही उनके काटे गए।
कुछ दुकानदारों ने सामान उठाने को लेकर नगर निगम अधिकारियों के साथ बहस बाजी भी की, जैसे ही नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम बाजार में उतरी तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने दुकान के बाहर रखा अपना सामान उठाना शुरू कर दिया।
अतिक्रमण अभियान नगर के बीटी गंज (सुभासगंज) बाजार से शुरू हुआ, जो मेन बाजार चौक, पहाड़ी बाजार से होते हुए मच्छी मोहल्ला रामपुर रोड पर पहुंचा। कुछ दुकानदारों ने तो नगर निगम की टीम को देखकर दुकान के बाहर रखा अपना सामान उठाना शुरू कर दिया, किंतु कुछ अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने उनका सामान जप्त किया और उनके चालान भी काटे। विदित हो कि नगर में लंबे समय से जाम की समस्या बनी हुई है तथा रामपुर रोड से लेकर मेन बाजार तक भारी भीड़ रहती है, जिससे लोगों को काफी देर तक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने बताया कि नगर में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और अतिक्रमण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वहीं रामपुर रोड पर लगने वाली जुमेरात की पीठ से दिन भर लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है, यही नहीं इमली रोड, बादशाह चौक, पहाड़ी बाजार व अनाज मंडी में भी दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को आवाजाही में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
[banner id="7349"]