जादूगर सम्राट शिवम अपनी कला से करेंगे दर्शकों को रोमांचित
जादू शो से मिलेगा बच्चों और युवा पीढ़ी को स्वस्थ मनोरंजन: डा.विशाल गर्ग

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। जादूगर सम्राट शिवम अपनी जादूगरी से धर्मनगरी के लोगों को रोमांचित करने के लिए हरिद्वार पहुंच गए है। आर्यनगर चौक के समीप स्थित बेंकट हॉल में शुरू जादूगर सम्राट शिवम के जादू शो का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने रिबन काटकर किया। इस दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मोबाइल से बच्चों को दूर रखने के लिए परंपरागत जादू शो दिखाने के लिए लाना चाहिए। इससे बच्चों और युवा पीढ़ी का स्वस्थ मनोरंजन होगा।
साथ ही मोबाइल से भी निजात मिलेगी। जादूगर सम्राट शिवम ने कहा कि इंद्रजाल शो, घोड़े को गायब करना, गॉडजिला आदि बेहतरीन जादू शो दर्शकों को देखने को मिलेंगे। दर्शकों का प्रोत्साहन मिलने पर हमें भी बल मिलता है। जादू मनोरंजन के साथ तनाव से मुक्त और खुश करने का माध्यम भी है। युवा, बच्चे जादू के खेलों से रोमांचित होंगे।
साजिद अंसारी व निजाम ने कहा कि जादूगर सम्राट शिवम अपनी कला से दर्शकों को आश्चर्य चिकित कर देंगे। उन्होंने बताया कि रविवार, बुधवार एवं शनिवार को तीन शो दिखाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि शुभारंभ वेंकट हॉल में जादूगर सम्राट शिवम का जादू देखने के लिए अवश्य आएं।
[banner id="7349"]