उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को पंजाब से धर दबोचा

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। कोतवाली पथरी में वादी निवासी दिनारपुर पथरी द्वारा सूचना एक तहरीर बाबत स्वयं की नाबालिक लड़की के अपहरण के संबंध में लाकर दाखिल की, उपरोक्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया। नाबालिक लड़की के अपहरण जैसे जघन्य अपराध होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया तथा थानाध्यक्ष पथरी को लड़की की बरामद व अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी द्वारा थाना हाजा से एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी व मेनुअली आधार पर काफी प्रयास से दिनांक 16-08-24 को नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को पंजाब से पकड़ा गया। नाबालिक लड़की को पहले ही CWC के माध्यम से परिजनों के सुपुर्द किया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही कार्यवाही की जा रही है।

 

नाम पता आरोपी:-
राजदीप पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम कडयार अंजनाला थाना भिंडी साईदा अमृतसर पंजाब

पुलिस टीम:-
1- म.उ.नि.शाहिदा परवीन
2- उ.नि.रोहित कुमार
3- कां0 789 मुकेश चौहान
4- कां0 534 राकेश नेगी
5- कां0 224 सुशील कुमार

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button