भारत विकास परिषद शिवालिक हरिद्वार शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सामुदायिक केंद्र वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। भारत विकास परिषद शिवालिक हरिद्वार शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री अंकित गुप्ता जी एवं सचिव श्री देवेंद्र सिंह रावत के साथ साथ कई सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर शाखा ने 51 वृक्ष लगाया जिसमें मुख्यतः पीपल नीम और जामुन के पेड़ थे।
इस अवसर पर गत सप्ताह माता अहिल्याबाई होल्कर जी के 300वीं जन्म जयंती पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया।
पुरस्कार वितरण के बाद आदरणीय श्री भूदत्त शर्मा जी एवं शाखा के संस्थापक डॉक्टर श्री बृज प्रकाश गुप्ता जी ने उपस्थित सदस्यों एवं बच्चों को भारत विकास परिषद के बारे में बताया तथा बच्चों में उच्च संस्कार के महत्व और आवश्यकता भी समझाए। इसके बाद आगामी 22 जून को शाखा के अधिष्ठापन समारोह की तैयारी पर चर्चा की गई।
[banner id="7349"]