उत्तराखंड

पौड़ी: शादी समारोह में फोटोग्राफरों से मारपीट के मामले में फोटोग्राफी वेलफेयर सोसाइटी ने जताई नाराजगी, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की उठाई मांग

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

पौड़ी। श्रीनगर फोटोग्राफी वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य फोटोग्राफर प्रीतम पंवार और हिमांशु के साथ गोथला गांव में एक विवाह समारोह के दौरान मारपीट अवध व्यवहार पर समिति के सदस्यों ने नाराजगी जताई।

एसएसपी कार्यालय पौड़ी पहुंच उन्होंने आज सीओ सदर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोटोग्राफरों को हुए नुकसान की भरपाई के साथ ही दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई।

श्रीनगर फोटोग्राफी यूनियन के अध्यक्ष विजय सिंह रावत ने बताया कि शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट के मामले में फोटोग्राफरों के फोटोग्राफी उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है।

बताया कि फोटोग्राफरों के साथ इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर फोटोग्राफर यूनियन की ओर से आज सीओ सदर से मुलाकात कर वार्ता की गई।

वही दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का घटना में हुए नुकसान की भरपाई करवाए जाने की भी मांग उठाई गई।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button