उत्तराखंड

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के बीपी चौहान बने अध्यक्ष व जेपी चाहर बने महामंत्री

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखण्ड की जनपद शाखा हरिद्वार का चुनाव राजमार्ग पर स्थित त्रिपुरा मंदिर में संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में बीपी चौहान को अध्यक्ष और जेपी चाहर को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा ई ललित चंद्र पाण्डेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एम के अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव अधिकारी और जीपीडब्लूओ उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री बीआर चौहान की देखरेख में संस्था के संविधान के अनुसार सर्वसम्मति से चुनाव कार्यवाही के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। चुनाव के बाद उपस्थित सैकड़ों पेंशनर्स को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बी पी चौहान ने कहा कि पेंशनर्स के हितों को सर्वोपरि रखकर संघर्ष किया जाएगा। महामंत्री जेपी चाहर ने कहा कि पेंशनर्स के साथ किसी भी तरह के शोषण व उत्पीड़न को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहर ने सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन आदि देयों में देरी करने वाले अधिकारियों को घेरा जाएगा।

चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा को सुचारू करने तथा प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने हेतु सक्षम अधिकारियों पर दबाव बनाया जाएगा। चाहर ने सभी सदस्यों की भावनाओं का आदर कर सभी के सहयोग से संगठन को नई ऊंचाई पर लेजाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष बीपी चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल सी पाण्डेय, महामंत्री जेपी चाहर, कोषाध्यक्ष एम के अग्रवाल, आरके जोशी, पूर्व अध्यक्ष वीके गुप्ता, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल गोयल, महामंत्री एससी शर्मा, संरक्षक केसी शर्मा, चुनाव अधिकारी व प्रांतीय महामंत्री बीआर चौहान, रामसरीख, पंकज गुप्ता, अतर सिंह, सुखवंश सिंह, राम सिंह चौहान, बीपी सिंह सैनी, एनएस चौहान, सुशील सैनी, ओम प्रकाश, रामवीर सिंह, सतीश चंद गुप्ता, सतीश कुमार, रवि भूषण जोशी, रमेश गुलाटी, राकेश श्रीवास्तव, राकेश अरोड़ा,ई पी के सिंह, डॉ लोकेश कुमार, मौ इकबाल, एम जी गोस्वामी, आर के अस्थाना, दीपक सिंघल, महेश गुप्ता, कुलदीप चौहान, हरिकेश अकेला, हरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button