मानवता की मिसाल सीओ रुचि गुप्ता ने बुजुर्ग की कार की स्टेपनी बदलकर दिखाई ज़मीनी संवेदना

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। जहां एक ओर प्रशासनिक अधिकारी अक्सर अपनी फील्ड ड्यूटी में व्यस्त रहते हैं। वहीं कुछ अधिकारी अपनी संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण से लोगों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण सहारनपुर की सीओ रुचि गुप्ता ने पेश किया, जिन्होंने घंटों से परेशान एक बुजुर्ग की मदद करते हुए उनकी कार की स्टेपनी स्वयं बदल दी।मामला देहरादून-पंचकूला नेशनल हाईवे का है, जहां बिहारीगढ़ से सरसावा की ओर जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की कार रास्ते में खराब हो गई थी। कार की स्टेपनी पंचर हो चुकी थी और कोई मदद नहीं मिल पा रही थी।
बुजुर्ग व्यक्ति हाईवे पर काफी देर तक असहाय खड़े थे। उसी दौरान गश्त पर निकलीं सीओ रुचि गुप्ता की नजर जब बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी, तो उन्होंने बिना देर किए रुककर न केवल उनका हालचाल जाना, बल्कि स्वयं कार की स्टेपनी निकालकर बदली और उन्हें आगे की यात्रा के लिए सुरक्षित रवाना किया। इस मानवीय पहल के बाद बुजुर्ग व्यक्ति की आंखों में आभार के आंसू थे और स्थानीय लोग भी सीओ की जमीनी संवेदना और सेवा भावना की जमकर सराहना कर रहे हैं।
[banner id="7349"]