कावड़ यात्रा मे भाईचारा बनाए रखने की हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी ने की अपील

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। हाजी कासिम अंसारी ने कहा है कि शहर के सभी निवासियों से अपील की जाती है कि वे आपस में भाईचारा और सौहार्द बनाए रखें। हमारे शहर की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है। श्री अंसारी ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपने मतभेदों को भूलकर एक दूसरे के साथ सहयोग और समझदारी से काम लें। हम सब मिलकर हरिद्वार को एक आदर्श शहर बनाने के लिए काम करें। आपस में प्रेम और सौहार्द बढ़ाएं। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। शहर की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करें।
हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी द्वारा इससे पूर्व में वर्ष 1989 से लेकर के 2010 तक उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सेवा की है, उसके उपरांत 2010 से अब तक लगातार कोतवाली ज्वालापुर में SPO की जिम्मेदारी को भी निभा रहे है और अपने गांव से निकलने वाली सभी कावड़ को शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ निकलवाने का कार्य भी करते हैं। सराय गांव के अंदर अपनी मार्केट में बाहर से आने वाले कावड़ियों को ठहराने की व्यवस्था भी करते हैं। हाजी कासिम अंसारी ने कहा है कि हम सब मिलकर हरिद्वार को एक सुंदर और शांतिपूर्ण शहर बनाने के लिए काम करें।
[banner id="7349"]