साप्ताहिक बंदी पर भारी लापरवाही: मेयर के आदेश हवा में, खुले रहे बाजार, नगर निगम की भूमिका संदिग्ध

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। नगर निगम की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह के सख्त निर्देशों के बावजूद शहर में साप्ताहिक बंदी का असर कहीं नजर नहीं आ रहा। निर्धारित बंदी वाले दिन मंगल बाजार, गुघाल मेला, फुहारा चौक के साथ-साथ नेहरू मार्केट और रायवाला बाजार में दुकानें और फड़ खुले रहे, जिससे नियमों की खुलेआम अनदेखी हुई। फड़ व्यापारियों का आरोप है कि नगर निगम के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से बाजार खुलवाया जा रहा है। उनका कहना है कि एक तरफ उनसे नियमों का सख्ती से पालन कराने का दबाव बनाया जाता है, वहीं दूसरी ओर चुनिंदा बाजारों को छूट दी जा रही है।

इस असमान कार्रवाई से छोटे फड़ व्यापारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर मेयर और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आदेश जारी होने के बाद भी साप्ताहिक बंदी लागू न होना नगर निगम की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। शहर में हर जुबान पर अब यही सवाल है कि आखिर साप्ताहिक बंदी के आदेश कब जमीन पर उतरेंगे और नियमों की अनदेखी कराने वालों पर कार्रवाई कब होगी। जब तक इस पर सख्त कदम नहीं उठाए जाते, तब तक साप्ताहिक बंदी केवल कागजी आदेश बनकर रह जाएगी।
[banner id="7349"]



