मेयर ने वार्ड 24 में किया नाला सफाई कार्य का निरीक्षण
हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक भी किया

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। मेयर किरण जैसल ने वार्ड 24 के कृष्णा नगर, देशरक्षक और सतीकुंड क्षेत्र में नाल सफाई कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने सफाई कर्मियों के साथ हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया। मेयर किरण जैसल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अपने घर पर तिरंगा लगाएं और देश को आजादी दिलाने वाले वीरों के जीवन से प्रेरणा लें। राष्ट्र निर्माण भागीदारी कर देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर सभी को वातावरण को शुद्ध रखने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का संकल्प भी लेना चाहिए। सभी नागरिकों की सहभागिता से ही शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाया जा सकता है। इस दौरान वार्ड पार्षद परमिंदर सिंह गिल, मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकान्त, क्षेत्रीय सुपरवाइजर सलेखचंद सहित अन्य कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
[banner id="7349"]