ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बांटे परिचय पत्र और कंबल, पत्रकारों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बेहट इकाई द्वारा आज एक भव्य सम्मान एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों को परिचय पत्र वितरित किए गए और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बिहारीगढ़ की नगर इकाई के अध्यक्ष मास्टर उधम सिंह चौहान व ब्लॉक अध्यक्ष फुरकान मलिक ने की। उन्होंने पत्रकारों की एकता और उनके अधिकारों पर बल दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तहसील अध्यक्ष बेहट, माननीय एमएस जैदी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह इस अवसर पर डॉ. करण सिंह सैनी और डॉ. मोईनुद्दीन इदरीसी,रमेश सिंह मेहरा व फतेहपुर विनय शर्मा, एस. ई. भूपेंद्र शर्मा, छुटमलपुर नगर पंचायत के. ई. ओ. कमला कांत,चेयरमेंन शमा परवीन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में समाज के प्रति पत्रकारों के समर्पण की सराहना की और कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, जो विषम परिस्थितियों में भी जनता की आवाज उठाते हैं।

सामाजिक सरोकार की पहल परिचय पत्र वितरण के साथ-साथ कंबल वितरण कार्यक्रम ने इस आयोजन को सामाजिक सेवा से भी जोड़ दिया। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से संगठन को मजबूती मिलती है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। क्षेत्रीय पत्रकारों की रही भारी उपस्थिति कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इसमें मुख्य रूप से साढ़ोली कदीम, मिर्जापुर और बेहट, मुजफ्फराबाद, छुटमलपुर, फतेहपुर और बिहारीगढ़ क्षेत्र के पत्रकार एमएस जैदी, फुरकान मलिक, मा. उधम सिंह चौहान, नीटू सैनी, तबरेज आलम अमीरी, अब्दुल बारी राईन, अफजल अली, राव नवेज अली, राजकुमार सैनी, सुंदरलाल, अभिषेक सिंह, आसिफ खान, मुरसलीन, मुहम्मद अफज़ल गौर, सावन सैनी, रामकुमार, सुनील, मारूफ मिर्ज़ा, रियाज हुसैन, मो दानिश, संजय बिरला, नितिन सैनी, रजनीकांत, गय्यूर मालिक, प्रवेश कश्यप, अमित सैन, अवनीश काम्बोज, नौशाद, कुलदीप सिंह राठौर, जिला प्रतिनिधि सुनील जयसवाल, मनोज काम्बोज, पवन राणा, दीपक सैनी, अकरम अली, दिनेश सैनी, अशफाक अली, सोमपाल कश्यप, आदि पत्रकार शामिल हुए।
[banner id="7349"]



