उत्तराखंड

गंगा घाटों पर चला स्वच्छता अभियान, लोगों को दी साफ-सफाई की सीख

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में रविवार को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र स्थित गंगा घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने घाटों की सफाई कर वहां एकत्र कूड़ा-कचरा हटाया और स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। अभियान में शामिल सहायक नियंत्रक शाही रंजन झा ने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि गंगा की निर्मलता बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घाटों पर पूजा-पाठ के बाद कचरा खुले में न फेंकें, बल्कि निर्धारित स्थान पर डालें।

प्रभारी रामबिनोद मिश्रा ने बताया कि गंगा सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि हमारी आस्था और जीवन का आधार है। इसलिए इसकी सफाई और संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि संगठन समय-समय पर ऐसे अभियान चलाकर समाज में स्वच्छता की आदत विकसित करने की दिशा में काम करता रहेगा। अभियान में संगठन के सदस्य, स्थानीय युवा और घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में सभी को गंगा की सफाई बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button