आस्थाउत्तराखंड

राष्ट्रीय विमुक्त दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय विमुक्त- घुमंतू तथा अर्ध-घुमंतु जनजाति सम्मेलन का किया गया आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

हरिद्वार। भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से आज हरिद्वार में राष्ट्रीय विमुक्त दिवस के अवसर पर आज प्रदेश स्तरीय पर (विमुक्त, घूमंतू तथा अर्ध-घूमंतू जनजाति सम्मेलन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद जी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान राकेश गिरी जी व प्रदेश उपाध्यक्ष मोर्चा ओ.बी.सी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमान किरण चौधरी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश नौटियाल जी, झबरेडा विधानसभा से प्रत्याशी श्री राजपाल सिंह जी व प्रदेश महामंत्री श्री नेत्रपाल मौर्य जी इत्यादि वक्ताओं ने विमुक्त घुमंतू जनजाति के जीवन एवं इतिहास पर विचार रखे।

प्रदेश ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी गणों द्वारा सभी {बगड़ीया} समाज के लोगों का माला पहनाकर व पटका पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। सम्मेलन का सफल संचालन प्रदेश महामंत्री श्रीमान महेन्द्र धीमान जी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सन्दीप सिंहानिया प्रजापति जी द्वारा किया गया।

स्वामी यतीश्वरानंद जी ने कहा कि यह समाज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के साथ लड़ने वाला संघर्षशील समाज है। केंद्र में मोदी जी की सरकार एवं प्रदेश में धामी जी की सरकार इस समाज को लाभान्वित करने के लिए योजना बना रही है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी देश के हर नागरिक हर वर्ग हर समाज की चिंता करते है।

हमारे इस विमुक्त घुमन्तु समाज पर आज तक किसी भी राजनीतिक दल की नजर नहीं गई मोदी जी के नेतृत्व में केवल भारतीय जनता पार्टी इस वर्ग के उत्थान की योजनाओं पर कार्य कर रही है। इस समुदाय को भी जमीन रोजगार आवास की सुविधा देकर मुख्य धारा में शामिल किया जायेगा। मंचासीन द्वारा घुमन्तु समुदाय के परिवारों का स्वागत कर कृतज्ञता प्रकट की गई घुमन्तु समुदाय की ओर से एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी के द्वारा प्रेषित किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती मुनेश पाल, भरतलाल उत्तराखंडी, डॉ प्रदीप चौधरी, अनुज सैनी, चंद्रभान पाल, कमलेश भट्ट,राजबीर कश्यप, पवनदीप कुमार, बैजराम रावत, अनिल बेदी, प्रदीप वर्मा, ओजस्वी वर्मा, लोकेश पाल, आशीष चौधरी, तिलकराम, सुधीर, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार एवं रुड़की के विमुक्त घुमन्तु बंजारा समाज एवं ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button