उत्तराखंडप्रशासन

खुलासा: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े घर में हुई लूट मामले में मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार

प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में कर्ज में डूबने पर आरोपी ने बनाई थी लूट की योजना

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े घर में घुसकर कारोबारी के घर में हुई लूट मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। लूट मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनसे लूटा हुआ माल बरामद कर लिया है। प्रापर्टी के काम में कर्ज में डूबने के कारण आरोपितों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 26.अगस्त को दिनदहाडे शिवालिक नगर में बीएचईएल रिटायर्ड कर्मचारी एवं प्रापर्टी डीलर के घर पर मोटर साईकिल सरवार 03 अज्ञात बदमाशांे द्वारा महिला को तमंचा लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के मोना चौधरी पुत्री गुलबीर सिंह चौधरी निवासी के-89 शिवालिक नगर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस एवं सीआईयू की टीमांे ने दिन-रात करीब 1000 सीसीटीवी कैमरांे को खंगाला।

घटनास्थल के आस पास करीब 100 संदिग्धांे का सत्यापन किया गया। रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर सुमननगर रोड नं. 3 स्थित एक झोपडी से घटना के मास्टरमाइंड आरोपी अजीत पुत्र भंवर सिंह निवासी टिहरी विस्थापित गली न. 4 नये पुल के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को धर दबोच। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक चैन व एक अवैध चाकू की बरामदगी की। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ पर मास्टरमाइंड अजीत ने बताया कि वह प्रापर्टी खरीदने व बेचने का काम करता है। सुमन नगर में उसने जमीन पर प्लाँटिग की हुई है तथा उसी प्लाँट पर एक झोपडी बना रखी है। उस पर काफी कर्जा है, बेटी की शादी भी तय हो गई थी। पैसे की काफी तंगी थी। बताया कि वह पीडि़त शिवालिक नगर निवासी गुलवीर चौधरी को पिछले 04 वर्षो से जानता है। 04 साल पहले उनसे एक प्रोपर्टी 67 लाख रुपये में ली थी, जिसका एग्रीमेन्ट हुआ था। बतौर बयाना उस प्रापर्टी के उसने 10 लाख रुपये दिए थे। जिसमंे तय हुआ था कि 04 से 06 महिने मंे जमीन के पूरे पैसे गुलवीर चौधरी को लोटाने थे, परन्तु समय पर प्रोपर्टी बिकवा नही पाया था तो गुलवीर चौधरी ने मुझसे जमीन वापस ले ली थी, और मेरे 10 लाख वापस नहीं किये थे। कई बार गुलवीर चौधरी से पैसे मांगे थे पर उन्होंने पैसे वापस नहीं किये थे।

इसी बात से नाराज मैं नाराज था। मेरी जान पहचान सोमपाल उर्फ छोटु पुत्र जसवीर सिंह निवासी साल्हारबेडी थाना तितावी, जिला मुजफ्फर नगर से पिछले 18-19 सालों से है, वह लूट व मर्डर के मामलो मे कई बार जेल जा चुका है। उसको भी अपने उपर लगे केसो को लडने के लिए पैसो की जरुरत थी। मैंने सोमपाल के साथ गुलवीर चौधरी को लूटने की योजना बनायी। सोमपाल उर्फ छोटू ने अपनी पहचान के अर्पित, विवेक व नरेश को पैसे का लालच देकर अपने साथ तैयार कर लिया। सोमपाल उर्फ छोटू को बताया था कि गुलवीर चौधरी एक बडा प्रोपर्टी डीलर है तथा उसके पास काफी मात्रा मे घर मे नकद पैसा व गहने रहते हैं। पैसे व गहने को लूट लिया जाय तो हमारा कर्जा दूर हो जायेगा।उसके बाद ये लोग घटना से लगभग 20 दिन पहले मेरे पास सुमन नगर आये थे। जिस दौरानसोमपाल तथा उसके साथियो को गुलवीर चौधरी का घर दिखाया था। घटना से एक दिन पहले गुलवीर चौधरी के घर पर लूट करने की योजना बनाई थी और फिर वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया कि लूट में जो ज्वैलरी मिली थी उसमें से एक चेन व अंगूठी सोमपाल ने अजीत दी थी।

लूट में मिले माल को बेचने पर मिली रकम से मेरा हिस्सा देने मेरी झोपडी सुमननगर हरिद्वार में आज आ रहे हैं। मास्टर माइंड आरोपी के बयान पर आरोपी अजीत की सुमननगर गली नं. 3 के पास स्थित झोपडी के पास से एक बाइक पर तीन व्यक्तियांे सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम साल्हाखेडी थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर उप्र, नरेश पुत्र बीर सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर ककौडी थाना बाबूगढ जिला हापुड उप्र व विवेक पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम नागल थाना बडौत जिला बागपत उप्र को धर दबोचा। पुलिस ने तीनों आरोपितो ंके पास से 03 लाख रूपये नगदी, 02 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाईक व घटना में माल ले जाने के लिए प्रयोग किये गये एक पिट्टू बैग की बरामदगी की। पुलिस ने आरोपित अजीत सिंह की निशांदेही पर उसके टिहरी विस्थापित कालोनी गली नं. 4 से एक अदद अंगूठी की बरामद की। एसएसपी ने बताया कि आरोपित सोमपाल उर्फ छोटू पर देश के कई राज्यों में हत्या, लूट आदि के 8 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button