
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। पूर्व जिला गन्ना अधिकारी ने हुई लूट के मामले में पुलिस ने घटना के मात्र कुछ ही घंटों के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके लूटी गयी नगदी बरामद कर ली है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है। मामला रुड़की क्षेत्र के कोतवाली गंगनहर का है। जानकारी के मुताबिक रुड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में 3 सितम्बर को बुलेट सवार अज्ञात बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक रामनगर से अपनी पेंन्शन की 40 हजार की रकम लेकर साइकिल से जा रहे बुजुर्ग से गणेश वाटिका डाकघर के सामने धक्का मुक्की कर नगदी व बैंक सम्बन्धी दस्तावेज छीन लिए। जिला गन्ना अधिकारी के पद से रिटायर हुए पीडि़त बुजुर्ग ऋषिपाल सिंह निवासी सुभाषनगर रुडकी ने मामले तहरीर पुलिस को देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। लूट की सूचना पर पुलिस में हडकंप मच गया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लुटेरों के हुलिये के दो युवक दिखने पर पीडि़त बुजुर्ग द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस टीम ने केएल डीएवी इन्टर कॉलेज के गेट के पास से दो लडको को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बुलेट व 40 हजार की नगदी बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ले नशे की लत को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपितों ने अपने नाम पते यश अग्रवाल उम्र 23 वर्ष व शिवा सैनी पुत्र नरेश सैनी आयु 25 वर्ष निवासीगण राजेन्द्रनगर कोतवाली गगंनहर हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।
[banner id="7349"]