
कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनसुनवाई के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भारी वर्षा के चलते जनपद में क्षतिग्रस्त हुई सभी सड़कों का तत्काल आंकलन कर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि, पीएमजीएसवाई और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि जनहित को देखते हुए सभी गड्ढायुक्त और टूटी सड़कों को शीघ्र दुरुस्त किया जाए। डीएम ने कहा कि सड़क विभाग के अधिकारी अपने-अपने अधीन आने वाले क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सड़कों का सर्वेक्षण कर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करें।

साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों को भी अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर सड़कों की स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि मरम्मत कार्य समय पर पूरा किया जा सके। जिलाधिकारी ने राज्य सेक्टर और जिला सेक्टर के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि का समय पर और सही उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत बी एवं सी श्रेणी में चल रहे विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर ए श्रेणी में आने का प्रयास करें। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में शासन द्वारा स्वीकृत जनकल्याणकारी योजनाओं में जो कार्य किसी कारणवश संचालित नहीं हो पा रहे हैं, उनका पूरा विवरण आगामी जनसुनवाई में प्रस्तुत किया जाए।
[banner id="7349"]



