अन्नू प्रजापति को बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एवं जरीन खान ने ग्लैमर ब्यूटी अवार्ड 2025 से किया सम्मानित

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। हरिद्वार के लक्सर रोड पर ग्राम शाहपुर शीतला खेड़ा निवासी अन्नू प्रजापति को बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एवं जरीन खान ने बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट एशियन एक्सलेंस व ग्लैमर ब्यूटी अवार्ड 2025 से गुजरात के अहमदाबाद में किया सम्मानित।अन्नू प्रजापति ने कहा मेकअप आज के ज़माने में सिर्फ़ सुंदरता निखारने का माध्यम नहीं, बल्कि अपनी पहचान और आत्मविश्वास व्यक्त करने का एक तरीका है। उन्होंने बताया लोगों में पसंद किया जाने वाला मोनोक्रोम मेकअप और त्वचा को हाइड्रेट रखने वाला ड्यूई (glowing) मेकअप आज के जमाने में काफी पसंद किया जाता है।
इसके अलावा, आजकल नो-मेकअप लुक और मिनिमल मेकअप भी काफी लोकप्रिय है। इस ट्रेंड में एक ही रंग के शेड का इस्तेमाल करके पूरे लुक को एक जैसा रखा जाता है, जो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है।प्राकृतिक और चमकदार लुक के लिए ड्यूई मेकअप परफेक्ट है, जो त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड और स्वस्थ दिखाता है। अगर आप प्राकृतिक और हल्का मेकअप चाहती हैं, तो यह ऑफिस और कॉलेज के लिए एक बढ़िया विकल्प है।
मिनिमल मेकअप यह बहुत ही लाइट होता है और उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो हल्का मेकअप पसंद करते हैं। त्वचा की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण सुझाव मेकअप से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोकर मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि त्वचा नरम और हाइड्रेटेड रहे। प्राइमर का उपयोग त्वचा को स्मूद बनाने और प्राइमर को सेट करने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। कुछ भारतीय ब्रांड्स के विकल्प, नायका यह भारत में एक जाना-माना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो भारतीय ज़रूरतों के हिसाब से उत्पाद पेश करता है।
मामाअर्थ इनके हाइड्रा ग्लो फाउंडेशन जैसे उत्पाद त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और विटामिन-सी व हल्दी जैसे गुणों से युक्त होते हैं। लक्मे यह एक प्रमुख ब्रांड है जो भारतीय त्वचा के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किए गए सौंदर्य और त्वचा देखभाल उत्पाद बनाता है। मेकअप सिर्फ़ सुंदरता नहीं, बल्कि आपका आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।यह अपनी पहचान को बेहतर बनाने और खुद को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है। हरिद्वार के लक्सर रोड पर शाहपुर शीतला खेड़ा में है अन्नू प्रजापति का मेकअप स्टूडियो। अन्नू प्रजापति ने हरिद्वार, ग्राम और क्षेत्र का नाम किया रोशन। परिचितों ने दी शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
[banner id="7349"]