
कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
कलियर शरीफ। हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह के 757वें सालाना उर्स के अवसर पर सोमवार को हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई। यह चादर भाजपा नेता शाहनवाज मंसूरी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा दरगाह शरीफ में पेश की गई। चादर पेशी के मौके पर विशेष दुआएं की गईं। हाल ही में उत्तराखंड में आई भारी बारिश और बाढ़ आपदा में प्रभावित परिवारों के लिए विशेष रूप से दुआएं मांगी गईं।

साथ ही राज्य व देश की सुख-शांति, आपसी भाईचारे और तरक्की की कामना भी की गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि यह आयोजन धार्मिक सद्भाव और गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है। उर्स जैसे मौकों पर सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर इंसानियत, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देते हैं। विशेषकर आपदा के समय, सभी समाज के लोग एक-दूसरे के दुख दर्द में शामिल होकर मानवता की असली तस्वीर पेश करते हैं।
[banner id="7349"]



