
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश मित्तल (संवाददाता)
पिरान कलियर। बदमाशी और अपराध पर लगाम लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कलियर पुलिस ने हाईवे पर हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए चार नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूटी गई सम्पत्ति और वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 सितंबर 2025 को कृष्णानगर रुड़की निवासी विशांत सैनी ने थाना कलियर में तहरीर दी थी कि जब वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से कोर इंजीनियरिंग कॉलेज से कलियर रोड होते हुए ईंट भट्ठा गांव बाजुहेड़ी के पास पहुंचा, तो तीन अज्ञात बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर गाली-गलौज और मारपीट की। बदमाशों ने उससे Apple iPhone 15, सोने की चैन, अंगूठी, मोबाइल फोन और नकद रुपए लूट लिए। शिकायत के आधार पर थाना कलियर में मु.अ.सं. 264/25 धारा 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में शामिल बदमाशों की तलाश शुरू की। जांच में वादी विशांत सैनी के दोस्त सुनील कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई। गुप्त सूचना पर पुलिस ने 06 अक्टूबर 2025 को निर्माणाधीन छह लेन नहर पटरी के पास से सुनील कुमार समेत चार आरोपितों को लूटी हुई सम्पत्ति और तमंचे सहित दबोच लिया। पूछताछ में मुख्य आरोपी अंकुर कुमार सैनी ने बताया कि वह और विशांत सैनी पहले पतंजलि में साथ काम करते थे, लेकिन नौकरी छूटने के बाद अंकुर आर्थिक तंगी और महंगे शौक के कारण परेशान था। उसने विशांत के पास मौजूद सोने की ज्वेलरी और मंहगे मोबाइल फोन को देखकर वारदात की योजना बनाई। अंकुर ने अपने दोस्त सुनील कुमार और अन्य साथियों को मुनाफे का लालच देकर इस लूट की साजिश रची। पुलिस ने बरामद संपत्ति के आधार पर मुकदमे में धारा 61(2), 317(2) बीएनएस और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी है। फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपित:-
1. अंकुर सैनी पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम मेहवडखुर्द (नॉगल), थाना पिरान कलियर, जिला हरिद्वार, उम्र 24 वर्ष
2. कन्हैया सैनी पुत्र लोकेश सैनी, निवासी मेहवडखुर्द (नॉगल), थाना पिरान कलियर, उम्र 22 वर्ष
3. मनोज कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह, निवासी पिरान कलियर, उम्र 25 वर्ष
4. सुनील कुमार पुत्र गोवर्धन सैनी, निवासी मेहवडखुर्द (नॉगल), उम्र 38 वर्ष
बरामदगी:-
1. एक पीली धातु की चैन
2. एक वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन
3. 1100 नकद
4. एक देशी तमंचा 315 बोर
पुलिस टीम:-
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में व0उ0नि0 बबलू चौहान, उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान, हे0का0 सोनू कुमार, हे0का0 रबिन्द्र बालियान, हे0का0 जमशेद अली, का0 राहुल चौहान, का0 फुरकान अहमद, का0 जितेन्द्र सिंह, का0 विक्रम सिंह, का0 विजयपाल सिंह, का0 सचिन सिंह, चालक नीरज राणा सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।
एसओजी टीम:-
हे0का0 चमन सिंह, का0 राहुल नेगी
पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
[banner id="7349"]