निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित लाभान्वित हुए 140 लोग

कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
हरिद्वार/पिरान कलियर। बहादराबाद स्थित हंस हॉस्पिटल की ओर से पिरान कलियर मदिना मस्जिद के पास एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन सभासद नाजिम प्रमुख की देखरेख में किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजित कैम्प में कुल 140 मरीजों की आंखों की जांच की गई। अस्पताल की ओर से मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ और चश्मे भी वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ. मोहित चौहान और प्रमोद नौटियाल (कोऑर्डिनेटर) ने विशेष भूमिका निभाई।
शिविर के दौरान स्थानीय समाजसेवियों और गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही। इनमें खलील मुल्ला, भूरा, पप्पू पीरजी, कल्लू त्यागी, रुकबान, जीशान, एहतेशाम, अजीम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। सभासद नाजिम प्रमुख ने बताया कि ऐसे शिविरों का आयोजन क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना की और हंस हॉस्पिटल एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
[banner id="7349"]