प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा सहारनपुर दौरे पर, सर्किट हाउस में की अहम बैठक
प्रभारी मंत्री ने अफसरों को दी हिदायत,जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तथा जनपद सहारनपुर के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सहारनपुर सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी सहारनपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जनपद में संचालित विकास कार्यों, विभागीय योजनाओं की प्रगति, कार्य योजनाओं, केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जनपद स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आमजन को अधिकतम लाभ पहुँचाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कानून-व्यवस्था, पुलिसिंग व्यवस्था तथा यातायात प्रबंधन की भी समीक्षा की और संबंधित विभागों को संवेदनशील व उत्तरदायी ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता जनता को सुगम, सुरक्षित और पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध कराना है, जिसके लिए हर स्तर पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, रोजगार, किसान कल्याण तथा डिजिटल सेवाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रत्येक विभाग को लक्ष्य तय कर काम करना होगा।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे जनता की समस्याओं का त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें तथा विकास परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। बैठक के दौरान उन्होंने कई विभागों की प्रगति रिपोर्ट देखी और जहां कमियां पाई गईं वहां सुधार करने के निर्देश भी दिए।
[banner id="7349"]