ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अशोका इंटरनेशनल एकेडमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन हरिद्वार

कलयुग दर्शन (24×7)
विजय कुमार, विक्की (ब्यूरो चीफ)
हरिद्वार, पथरी। विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय मिनी विद्यालय एथलेटिक्स एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय मैदान में समापन हो गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्राथमिक वर्ग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें अशोका इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा बहुत ही शनदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता के अंदर कई प्रसार के खेलो का आयोजन किया गया जिसमें अशोका इंटरनेशनल एकेडमी की ओर से 200 मीटर की दौड़ में कक्षा 8 के छात्र आयुष कुमार ने प्रथम स्थान एवं ऊंची कूद में भी कक्षा 8 आयुष कुमार ने प्रथम, सक्षम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर एकेडमी की छात्राएं भी प्रतियोगिता में पीछे नहीं रही। ऊंची कूद में कक्षा 8 की छात्रा इशिका ने द्वितीय तो लंबी कूद में कक्षा 6 की छात्रा कनक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पहले भी संकुल स्तर पर कराई गई प्रतियोगिता में भी 100 मीटर, 200 मीटर रेस तथा लंबी कूद, ऊंची कूद, में भी छात्राओं में आकृति कनक गुनगुन इशिका तथा छात्रों में दिव्यांशु हिमांशु सक्षम आयुष ने अलग अलग खेलो में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर एकेडमी का नाम रोशन किया था।
वही इस बार ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते हुए अशोका इंटरनेशनल एकेडमी के चेयरमैन मनीष चौहान ने कहा कि एकेडमी की ओर से लगातार इस प्रकार के प्रयास किए जाते हैं कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं अन्य क्षेत्र में भी प्रशिक्षित किया जाए। जिसका यह साक्षात उदाहरण है कि स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। इसके लिए स्कूल की ओर से खिलाड़ियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। समापन समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर ने कहा कि हार और जीत जोबन के दो पहलू है जिससे आदमी की योग्यता पर प्रश्नचिह्न नहीं लगता। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों की प्रोत्साहित किया एवं आगे की प्रतिस्पर्धा के लिए अग्रिम बधाई दी।प्रतियोगिताओं के उपाध्यक्ष एवं गुरुकुल कांगड़ी महाविद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता डॉ. दीनानाथ ने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए मैदान पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक राकेश पंवार ने प्रतियोगिता संपन्न कराई। कार्यक्रम में जूनियर संघ के अध्यक्ष संजय चौहान, उत्तराखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी चौहान, राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार, ब्लॉक महामंत्री चंद्रकांत विष्ट सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।
[banner id="7349"]