
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत ने कहा कि नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। दुर्गा अष्टमी के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को आशीवर्चन प्रदान करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि मां आदि शक्ति की आराधना और पूजन करने की परंपरा प्राचीन काल से प्रचलित है। भगवान राम ने भी रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए रामेश्वरम में नौ दिनों तक माता दुर्गा की आराधना की थी, जिसके बाद उन्होंने रावण को हराया और विजयदशमी मनाई गई। उन्होंने कहा कि नवरात्रि बुराई पर अच्छाई की जीत और शक्ति और सामर्थ्य के प्रतीक देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का पर्व हैं।

नवरात्रि का व्रत और उपवास करने से चेतना का जागरण होता और भीतर के तमाम विकार काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि नष्ट हो जाते हैं। देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के लिए नौ दिनों तक तन और मन से शुद्ध रहते हुए पूर्ण विधि विधान से नियमपूर्वक आराधना करें। श्रद्धा और विश्वास से की गयी आराधना से देवी भगवती प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है।
[banner id="7349"]



