निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा कैंप: सैकड़ो ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

कलयुग दर्शन (24×7)
मो नदीम (संपादक)
हरिद्वार। गांव रोशनाबाद में आज आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा कैंप ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। यह शिविर पत्रकार सद्दाम हुसैन की पहल पर आयोजित हुआ, जिसमें मेट्रो हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया और कुल 153 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कैंप में हृदय रोग, आंखों की समस्या, ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया। डॉक्टर अरशद इकबाल के नेतृत्व में आई टीम ने न केवल ग्रामीणों की जांच की बल्कि जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराईं। वहीं, जिन मरीजों में गंभीर लक्षण पाए गए, उन्हें तुरंत उपचार कराने की सलाह दी गई। डॉ. अरशद इकबाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड धारक मरीज मेट्रो हॉस्पिटल में पूर्णतः निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मेट्रो हॉस्पिटल समय-समय पर इस प्रकार के कैंप आयोजित करता रहेगा ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।

इस मौके पर मौजूद कैम्प कॉर्डिनेटर राहुल सैनी, डॉक्टर विवेक राणा (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर स्नेहा सिंह (गायनोकोलॉजी), डॉक्टर अंजलि, डॉक्टर मधु, डॉक्टर प्राची, डॉक्टर निशा और डॉक्टर हिमांशी सहित पूरी टीम ने ग्रामीणों की सेवाएं कीं। कैंप का आयोजन डॉ. शमशाद अली के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया गया। शिविर को सत्तार अली की बैठक पर स्थापित किया गया, जहां ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित लोगों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीणों के लिए बेहद लाभकारी हैं, क्योंकि इससे उन्हें समय रहते अपनी बीमारियों की जानकारी मिलती है और उचित इलाज कराने का अवसर मिलता है। इस कैंप को सफल बनाने में फरीद खान (नेता), रिजवान खान साबरी (नेता), हाफिज मुकर्रम अली, शाहिद अहमद, शाहरुख अली, निजाम खान, रोशन खान और वसीम अली सहित कई स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। ग्रामीणों ने डॉक्टरों और आयोजकों का आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की।
[banner id="7349"]



