2027 के विधानसभा चुनाव में पीडीए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगा

कलयुग दर्शन (24×7)
मो नदीम (संपादक)
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी की आयोजित मासिक बैठक में संगठन को मजबूत कर सरकार की गलत नीतियों को जग जाहिर करते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव में पीडीए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगा और कार्यकर्ता कौन है संकल्प लिया इस अवसर पर पार्टी का 33वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और मिष्ठान का वितरण भी किया गया। अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने समस्त फ्रंटल संगठनों को मजबूत करने के निर्देश देते हुए कहा कि संगठन नहीं जीत का आधार होता है और उसमें सबसे बड़ी भूमिका बूथ की होती है इसलिए बूथ कमेटी को अधिक से अधिक सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों कारण हर वर्ग परेशान है और भाजपा सरकार से निजात चाहता है जिसका एकमात्र विकल्प समाजवादी पार्टी है इसलिए हमें पार्टी को अधिक से अधिक मजबूत बनाना होगा और जनता के बीच जाना होगा। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी की संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने स्थापना की थी जो आज 33 वर्षों के बाद वट वृक्ष का रूप ले चुकी है और हमें पार्टी को और अधिक शक्ति प्रदान करनी होगी। पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर पूर्व विधायक मनोज चौधरीने कहा कि सपा का उद्देश्य समाज में समानता और न्याय स्थापित करना,पीडीए एकता को न्याय दिलाना, किसानों, मजदूरों, नौजवानों और महिलाओं को अधिकार दिलाना, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, लोकत्र, संविधान.की मूल भावना को आगे बढ़ाना है।
प्रदेश सचिव माहिर राणा प्रदेश सचिव पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यपने कहा कि आज हम सब संकल्प लेते हैं कि नेताजी के दिखाए रास्ते पर और समाजवादी आंदोलन के भविष्य अखिलेश यादव के साथ चलते हुए समाजवाद की विचारधारा को और मजबूत करें। पूर्व मंत्री विनोद तेजियां एवं वरिष्ठता नेता चौधरी साजिद ने कहा कि आज किसान परेशान है क्योंकि उसको फैसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण वह आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है। बैठक को ब्लॉक प्रमुख चौधरी ताहिर हसन पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी नक्षत्र पाल रतन यादव अब्दुल गफूर जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी नितिन यादव मुस्तकीम राणा सुदेश गुर्जर इरशाद सलमानी नवाब यादव हसीन कुरैशी काशिफ अल्वी इमरान मलिक महेंद्र राकेश राजेश शर्मा गौरव यादव हुकम सिंह सोनू नंबरदार आदि ने संबोधित किया। बैठक में आमिर खान योगेश शर्मा वीरेंद्र यादव महजबी खान सुरेश पंडित रोहित कश्यप मंसूर सलमानी मोहम्मद आफताब हरीश जिंदी गुर्जर फुरकान त्यागी रमेश पावर सबरीन आसमान मनीषा संगीता शबाना फराना राव इसरार राव अनवर सोनू कुमार मोहम्मद अनवर रफत खान सिराज खान रूबी कौशिक मोहम्मद अहसान वाजिद चौधरी चौधरी नदीम कुरैशी गौरव चौधरी संजू गुर्जर रवि कंबोज सचिन गुर्जर रणवीर सिंह राजदा मुकीम सतीश कुमार सज्जाद माजरा अमित खारी रोहित कश्यप वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद संचालन जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने किया।
[banner id="7349"]