ट्रक में टमाटरों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे करोड़ों की अफीम, देहात पुलिस ने तीन तस्कर दबोचे

कलयुग दर्शन (24×7)
मो नदीम (संपादक)
सहारनपुर। नशे के सौदागरों पर पुलिस ने करारी चोट की है। थाना कोतवाली देहात पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके ट्रक से 10.077 किलो अफीम बरामद की। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। गुरुवार को पुलिस ने देहरादून, यमुनानगर हाईवे पर ग्रेड सेवन होटल के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका। ट्रक में करीब 22 टन टमाटर लदे थे। जांच के दौरान टमाटरों के नीचे कपड़ों में छिपाकर रखी अफीम की खेप बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
नसीब (34 वर्ष) पुत्र दिलबारा सिंह, निवासी संगरूर (पंजाब)
जिला खां (30 वर्ष) पुत्र चन्दकी खां, निवासी संगरूर (पंजाब)
अरुण कुमार (35 वर्ष) पुत्र मुन्नीलाल मंडल, निवासी बरनाला (पंजाब) के रूप में हुई।
इनके पास से अफीम के अलावा 4 मोबाइल फोन, 4250 रुपये नकद और ट्रक (PB 11 BY 7976) बरामद किया गया। पूछताछ में तस्करों बड़ा खुलासा करते हुए माना कि खेप मंदसौर (मध्यप्रदेश) से अनिल नामक व्यक्ति से ली गई थी। अफीम को पंजाब में जसवीर नामक तस्कर तक पहुंचाना था। नसीब और जिला खां को 5 हजार रुपये प्रति किलो का लालच दिया गया था। अरुण को प्रति किलो पर 1500 रुपये अनिल से और 500 से 2000 रुपये तक जसवीर से मिलने थे। फरार आरोपियों अनिल (निवासी मंदसौर, मध्यप्रदेश) जसवीर (निवासी पंजाब) इन दोनों की तलाश पुलिस कर रही है। इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह, उपनिरीक्षक सचिन त्यागी, अवधेश, भूपेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल हरकेश, सूरज, अंकित और नगेंद्र यादव की अहम भूमिका रही। जिस किसान के 22 टन टमाटर पकड़े गए ट्रक में लदे थे उसको भी पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है। और भरोसा दिलाया कि उसका माल सुरक्षित है। पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने पूरे मामले का खुलासा पत्रकार वार्ता कर किया। साथ में चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि “नशे का कारोबार समाज की जड़ों को खोखला करता है। पुलिस इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।”
[banner id="7349"]