इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज ताल्हापुर मे राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने किया एक कक्ष का लोकार्पण
छात्र-छात्रा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर शिक्षा के मंदिर का नाम रोशन करें: जसवंत सैनी

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
बेहट विधानसभा क्षेत्र के गांव ता ल्हापुर में स्थित इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी ने एक कक्ष का लोकार्पण करते हुए घोषणा की। भविष्य में तीन कमरों का बरामदा व इंटर कॉलेज के परिसर में टैलीकरण कार्य कराने का आश्वासन दिया। इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज प्रबंधक व प्रधानाचार्य व स्टाफ ने संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी का फूलमाला डालकर जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने बोलते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में छात्र- छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर देश का भविष्य उज्जवल करने का काम करें अध्यापक और कहा सभी छात्र-छात्राएं तकनीकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाकर अपना और अपने परिवार तथा गांव का और समाज तथा देश का ईमानदारी से विकास करने का काम करें और कहा कि आज की युवा पीढ़ी अच्छी शिक्षा प्राप्त न कर गलत रास्तों पर चलने का काम कर रही है जिनको हम सबका कर्तव्य है कि उनको सही मार्ग दिखाकर उनको सही रास्ते पर चलने का काम करें। उन्होंने शिक्षा का स्तर बढ़ाने कहा कि शिक्षा के मंदिर का वातावरण ऐसा होना चाहिए कि शिक्षा प्राप्त करते बढ़ते रहें छात्र-छात्राओं मे शिक्षा के अलावा अन्य कोई विचार उत्पन्न ना हो उन्होंने कहा कि तकनीकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर बालक बालिकाएं कालेज का नाम रोशन करें और तरक्की की ओर बढ़ते रहे।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक नरेश सैनी, बेहट गन्ना सहकारी समिति के चैयरमेन मुल्किराज सैनी, जिला पंचायत सदस्य, हंसराज गौतम, मुकेश चौहान आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन मास्टर विक्रम सिंह किया तथा अध्यक्षता ध्यान सिंह सैनी ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी, पूर्व विधायक नरेश सैनी, इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक मुल्किराज सैनी, प्रधानाचार्य मुन्नीलाल, जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम, मुकेश चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर सैनी, सत्येंद्र सिंह, पूर्व प्रधान नाथीराम सैनी, एवं इंटर कॉलेज स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
[banner id="7349"]