उत्तर प्रदेश

सर्किट हाउस सभागार में मा0 संसदीय अध्ययन समिति के सभापति किरणपाल कश्यप की अध्यक्षता में हुई बैठक

जनप्रतिनिधियों के पत्रों का अधिकारी समय से लिखित में दें जवाब: सभापति

कलयुग दर्शन (24×7)

अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)

सहारनपुर, (सू0वि0)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की “मा0 संसदीय अध्ययन समिति” के सभापति श्री किरण पाल कश्यप की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी, नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा समिति के सभापति को ओडीओपी उत्पाद काष्ठ निर्मित वुड़न फ्लावर पोट एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया। माननीय सभापति द्वारा ग्राम्य विकास, नगर विकास, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, विकास, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य एवं रसद, गृह, ऊर्जा, आबकारी, सांस्कृतिक, पर्यटन, होमगार्ड, पर्यावरण, पंचायती राज, लोक निर्माण, डूडा, प्राविधिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, व्यापार कर, गन्ना, ग्रामीण अभियन्त्रण, आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथ, चीनी, विद्युत सुरक्षा, कारागार, भूतत्व एवं खिनजकर्म, दुग्ध विकास, सहकारिता, समाज कल्याण, आयुष, पशुपालन विभाग से संबंधित माननीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों, जिला स्तर पर अनुमन्य प्रोटोकाल एवं सुविधा तथा सुरक्षा के संबंध मंे जानकारी ली गयी।

मा0 सभापति ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को समिति के उद्देश्यों की जानकारी देकर निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों पर जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर समय से कार्यवाही करते हुए लिखित में जानकारी देने को कहा। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी के उत्तरदायित्व निर्धारित है जिस पर सभी के द्वारा कार्य किया जाता है। सभी अधिकारी निर्धारित उत्तरदायित्वों को समय से पूर्ण करें। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु पाईपलाइन बिछाने के लिए जो सड़कें तोडी गयी है उन्हें यथाशीघ्र रिस्टोर करना सुनिश्चित करें। उन्होने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि सिल्ट सफाई का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान पूर्ण संवेदनशीलता के साथ चलाया जाए। खाद्य एवं रसद विभाग सुनिश्चित करें कि सभी पात्रों को समय से और पूरा राशन मिले। आबकारी एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। नई पीढी के उज्ज्वल भविष्य के लिए नशे से मुक्ति हेतु उन्हें संवेदीकृत किया जाए। गन्ना विभाग को निर्देश दिए कि किसानांे का अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए।

सहकारिता विभाग सुनिश्चित कराए कि किसानों को समय पर खाद की उपलब्धता रहे। पशुपालन विभाग सुनिश्चित कराए कि सड़कों पर छुट्टा पशु न घूमें एंव गोआश्रय स्थलों पर चारे-पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी के व्यवहार एवं कार्यों के प्रति सक्रियता की प्रशंसा की। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने धन्यवाद देते हुए समिति को आश्वस्त कराया कि समिति के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होने सभापति महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को बेहतर मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, उपजिलाधिकारी सदर श्री सुबोध कुमार, अनुसचिव एवं समिति अधिकारी श्री विनोद कुमार यादव, समीक्षा अधिकारी श्री सौरभ दिक्षित, प्रतिवेदक श्री अर्चित वाजपेयी, अपर निजी सचिव श्री विकास यादव सहित संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button