ब्रेन बूस्टेबल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने रचा नया इतिहास इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सहारनपुर का नाम किया रोशन

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)
सहारनपुर का नाम आज एक बार फिर शिक्षा जगत में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया,जब ब्रेन बूस्टेबल (ब्रेन बूस्टेबल) के होनहार विद्यार्थियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा अद्भुत एकाग्रता और तेज़ गणना कौशल से कई विश्व रिकॉर्ड्स बनाकर इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान प्राप्त किया। यह गौरवपूर्ण आयोजन ग्रैंड चमन पैलेस बेरी बाग सहारनपुर में अत्यंत भव्यता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों की प्रतिभा को देखने के लिए उत्सुकता और जोश का माहौल रहा। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ हॉनर के रूप में सहारनपुर के प्रमुख शिक्षाविद् और प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें पंकज गर्ग (डायरेक्टर, मोंटफर्ट स्कूल) आयुष अग्रवाल जी (डायरेक्टर, डेलमंड स्कूल) रश्मि टेरेंस (डायरेक्टर, एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी) शालिनी अरोड़ा (प्रिंसिपल,ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल) तथा डॉ.अमित कुमार सेठी ( प्रिंसिपल,ज्ञानकलश स्कूल) तनवीर, प्रमुख रूप से शामिल रहे सभी अतिथियों ने ब्रेन बूस्टेबल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति देखकर कहा कि बच्चों में जो आत्मविश्वास, अनुशासन और गति देखने को मिली वह असाधारण है।
कार्यक्रम के दौरान कुल 28 विद्यार्थियों ने अपने-अपने क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाकर अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया और विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। अभिनव सिंह ने 1 से 20 तक के वर्ग (Squares) मात्र 24 सेकंड में सुनाकर अपनी त्वरित गणना क्षमता से सबको चकित कर दिया मायशा ने दोनों हाथों से एक साथ अलग-अलग पहाड़े 30 सेकंड में लिखकर एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया जबकि तृष्णा यादव ने मात्र 3 सेकंड में प्रत्येक घनमूल (क्यूब रुट) हल कर दर्शकों की वाहवाही लूटी वाणी कम्बोज ने दोनों हाथों से केवल 1 मिनट 30 सेकंड में एक सुंदर ड्रॉइंग तैयार कर रिकॉर्ड बनाया वहीं रूद्र यादव ने A से Z तक देशों के नाम सिर्फ 8 सेकंड में सुनाकर सभी को प्रभावित किया मानवी पंवार ने 1 से 20 तक के घन (क्यूबस) मात्र 23 सेकंड में सुनाकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया। अबेकस श्रेणी में अभिनव राणा, नव्या, दक्षु, अक्षत सिंघल, नक्श कुठार, दिव्यांशी, पिहू, चार्विक शर्मा, काशविका, भूमि गोयल, कृति गोयल, काव्या जैन, कृष्णव नारंग, लक्ष्य जिंदल, सहज मल्होत्रा, ईशान, कियारा यादव एवं कुबेरदीप सैनी ने एक साथ केवल 60 सेकंड में 120 रो (रोवस) के समान डिजिट्स वाले मौखिक प्रश्न हल कर एक अप्रतिम मानसिक गति और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बनाया अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रिया शर्मा, दीपिका कंबोज, प्रिया मित्तल, रुचिका सेठ, मीनाक्षी कंबोज, पलक राणा, डॉ आदित्य पंवार, विनित ध्यानी, हनी वर्मा, ईशान गौर, ऋषभ जैन आदि उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]