आस्थाउत्तराखंड

स्वामि नारायण आश्रम में धूमधाम से मनाया गया गुजराती नववर्ष और अन्नकूट महोत्सव

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है अन्नकूट पर्व: स्वामी हरिवल्लभ दास शास्त्री

कलयुग दर्शन (24×7)

हिमांशु (संवाददाता)

हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्री स्वामिनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिवल्लभदास शास्त्री महाराज के संयोजन में गुजराती नववर्ष और अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया और भगवान नारायण को छप्पन भोग अर्पित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत और श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वचन देते हुए श्री स्वामिनारायण आश्रम के संस्थापक परमाध्यक्ष स्वामी हरिवल्लभ दास शास्त्री महाराज ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है। देश में मनाए जाने वाले सभी पर्वाे के पीछे एक सार्थक संदेश है। अन्नकूट का पर्व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। सभी को अन्नकूट पर्व के अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण व संवर्घन का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म के निमित्त धन का उपयोग ही धन की सद्गति है। संत सेवा और मानव सेवा में व्यय किया गया धन ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है।

स्वामी आनन्द स्वरूप दास ने कहा कि गुजरात भक्ति की भूमि है और तीर्थ नगरी हरिद्वार मोक्ष का धाम है। हरिद्वार में गंगा तट पर संतजनों के सानिध्य में किए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने गुजराती समाज को नव वर्ष की बधाई देते हुए आश्रम के संचालक स्वामी आनंद स्वरुप दास और संस्था के सहयोगियों के प्रति मंगल कामनाएं प्रकट करते हुए कहा कि स्वामी हरिबल्लभ दास शास्त्री महाराज ने सेवा भक्ति का जो पौधा रोपित किया था। आज वह वट वृक्ष के रूप में आश्रम की सेवा संस्कृति को आगे बढ़ा रहा है। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी निर्मलदास, स्वामी दिनेश दास, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी शिवम महंत, स्वामी चंद्रप्रकाश दास, स्वामी केशवप्रिय, कोठारी स्वामी जयेंद्र स्वरूप दास, योगेश भगत, प्रतीक भाई चौहान, मेघजी भाई सोरठिया सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button