रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सड़क का कार्य पूजन कर शुरू कराया

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रानीपुर विधानसभा में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 59 में सीतापुर फाटक से गणेश विहार होते हुए ब्रज विहार तक डामर द्वारा सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य पूजन कर शुरू कराया। 54 लाख रुपए की लागत से राज्य योजना से इस सड़क का निर्माण किया जायेगा। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

सरकार द्वारा स्वीकृत विभिन्न योजनाओं से पूरी रानीपुर विधानसभा में कई करोड़ रुपए की लागत के सड़क, नाली आदि अन्य विकास कार्य गतिमान हैं। अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि विकास कार्यो की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता ना किया जाये। भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जनता को मूलभूत सुविधाओं का और भी बेहतर लाभ दिलाने का भाजपा सरकार का वायदा लगातार धरातल पर नजर आ रहा है।

उद्घाटन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा,महामंत्री देवेश वर्मा, पार्षद विनीत चौहान,रतीभान चौहान, सुरेंद्र चौहान, जसवीर कौशिक, राजीव चौहान, राजेश वर्मा, राजेंद्र चौहान, राहुल बजाज, आकाश चौधरी, मोनू चौहान, मनोरमा त्यागी, अर्जुन चौहान ,राजेश चौहान, सुरेंद्र कुमार, वरुण चौहान, महिपाल चौहान, कपिल कुमार, उदयवीर सिंह, सुनील शर्मा, पंकज गुप्ता, सुधीर ठाकुर, शिवनंदन चौहान, लक्ष्मीकांत , अरुण दलाल शर्मा ,वीरेंद्र कुमार,राकेश बंसल सहित पार्टी पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]
 
				 
					


