
कलयुग दर्शन (24×7)
रविन्द्र कुमार (संवाददाता)
हरिद्वार। भूपतवाला स्थित श्री स्वामि नारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिवल्लभदास शास्त्री महाराज ने कहा कि भगवान स्वामि नारायण अपने भक्तो के सभी कष्ट दूर करते हैं। आश्रम में आयोजित श्रीमद् सत्संगी जीवन कथामृत के दौरान भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी हरिवल्लभदास शास्त्री महाराज ने कहा कि गंगा तट पर संतों के सनिध्य में कथामृत गृहण करने का अवसर सौभाग्य से मिलता है। इसलिए इस अवसर को कभी गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि संतों के सत्संग में प्राप्त ज्ञान के अनुसार सात्विक जीवन के नियमों का पालन करने से ईश्वरीय कृपा की प्राप्ति अवश्य होती है। जिससे जीवन सहज और सरल हो जाता है। शास्त्री स्वामी कृष्ण प्रकाश दास महाराज ने कहा कि जीवन में गुरू का स्थान सर्वोच्च है।

गुरू के बिना ना तो ज्ञान की प्राप्ति होती है, ना ही जीवन को गति मिलती है। संत स्वरूप गुरू ही शिष्य के जीवन को दिशा प्रदान करता है। उन्होंने कहा श्रीमद् सत्संगी जीवन कथामृत ज्ञान का अथाह सागर है। जिससे प्राप्त ज्ञान से तमाम संशय दूर होते हैं और जीवन भवसागर से पार हो जाता है। स्वामी चिदविलासानंद ने कहा कि स्वामी हरिवल्लभदास शास्त्री महाराज भक्तों के जीवन को ज्ञान और अध्यात्म का प्रकाश से आलोकित कर रहे हैं। स्वामी आनन्द स्वरूप दास महाराज ने फूलमाला पहनाकर सभी संतों का स्वागत किया और कहा कि यह पृथ्वी संतों के जप तप से ही टिकी हुई है। इस अवसर पर स्वामी चिदविलासानंद, स्वामी अनंतानंद, स्वामी पारसमुनि, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी दिनेश दास, स्वामी दिप्तानंद, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, बाबा हठयोगी, स्वामी रामविशाल दास सहित कई संत और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
[banner id="7349"]
 
				 
					


