
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने ज्वालापुर कोतवाली का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने शस्त्रों असलों के रख-रखाव, साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण सहित कई बिंदुओं की विस्तार से जांच की है। निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर में साफ-सफाई की स्थिति, अभिलेखों की व्यवस्था और मालखाने की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी असलों की नियमित रूप से जांच की जाए और उन्हें सुरक्षित तरीके से रखा जाए।


एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी और कहा कि कोतवाली स्तर पर कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता रखे और जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो और कोतवाली परिसर हमेशा स्वच्छ और व्यवस्थित रहे।


साथ ही महिलाओं के साथ धटित अपराधिक घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अंत में एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने पुलिस कर्मियों से कहा कि वह अपनी वर्दी, व्यवहार और कार्यप्रणाली से पुलिस की सकारात्मक छवि जनता के बीच प्रस्तुत करें। इस अवसर पर कोतवाली ज्वालापुर निरीक्षक कुंदन सिंह राणा,एसएसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई, पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

[banner id="7349"]



