
कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
हरिद्वार। सनातन हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव कालिका पीठाधीश्वर श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने हरिद्वार अर्द्धकुंभ को कुंभ मेल की तर्ज पर कराए जाने की मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी की घोषणा का स्वागत किया है। श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि कुंभ मेला करोड़ों हिंदुआंे की आस्था का केंद्र है। वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ मेले को कुंभ की तर्ज पर भव्य और दिव्य रूप से संपन्न कराने की उत्तराखंड सरकार की घोषणा सराहनीय है। सभी तेरह अखाड़े और संत महापुरूष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी के नेतृत्व में हरिद्वार कुंभ को प्रयागराज कुंभ की ही भांति पूरी भव्यता से संपन्न कराएंगे। उन्हांेने कहा कि हरिद्वार विश्व की आध्यात्मिक राजधानी है।

कुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन से पूरे विश्व को सनातन धर्म संस्कृति के भव्य दर्शन का अवसर प्राप्त होगा। संत महापुरूषों के दिव्य प्रवचनों से आध्यात्मिक जागरण होगा। जिससे शांति, सद्भाव और समृद्धि का वातावरण बनेगा। सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अमित वालिया ने कहा कि वाहिनी कुंभ मेले के आयोजन में सरकार का पूरा सहयोग करेगी। युवा श्रद्धालु भक्तों को धर्म और अध्यात्म के पथ पर अग्रसर करने के लिए वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत महाराज के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया जाएगा। अमित वालिया ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान योग चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
[banner id="7349"]



