राष्ट्रीय सनातनी संगठन की जिला हरिद्वार की कार्यकारणी में हुई बैठक

कलयुग दर्शन (24×7)
हिमांशु (संवाददाता)
हरिद्वार। राष्ट्रीय सनातनी संगठन की जिला हरिद्वार की कार्यकारणी में हुई बैठक में 14 दिसम्बर को लगने वाले स्वास्थ्य कैंप की तैयारी पर चर्चाएं हुई। संगठन को आज के कार्यक्रम में शिव सेवा जन कल्याण समिति का समर्थन मिला, समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने पूरी टीम के साथ संगठन का सहयोग और साथ मिल कर काम करने का लक्ष्य लिया। इस मौके पर मौजूद रहे राष्ट्रीय सनातनी संगठन के संस्थापक आचार्य प्राणनाथ (लवीश सैनी) ने सभी का स्वागत किया इस मौके पर बोलते हुवे सभी को संगठन के नियम बताए ओर सभी को शपथ दिलाई इस मौके पर मौजूद रही संगठन की जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मीना मिश्रा जी ने माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माता सावित्री बाई फुले ने जितना संघर्ष कर हमें पढ़ने का अधिकार दिलाया है उसके मुकाबले कुछ नहीं कर पाएंगे इसलिए मै सनातन के काम के लिए आगे आई हूं और अपनी सभी महिला शक्ति का आह्वान करती हूं।

संगठन के कार्यक्रम में अश्वनी कुमार ने भी माता सावित्रीबाई फुले और महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में काफी लोगों ने भाग लिया और 14 दिसम्बर को मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी महाराजा भागीरथ के परम स्नेही डॉ पहल सिंह सैनी बिंदु खड़क को सबकी सहमतिऔर डॉ पहल सिंह सैनी से समय लेकर फाइनल किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहे आचार्य प्राणनाथ, पंकज सैनी, प्रदीप शर्मा, दीपक भारद्वाज, गौरव शर्मा, रणजीत मिश्रा, मीना मिश्रा, अलका सैनी, संजय कुमार, कामेश्वर यादव, राजपाल, अश्विनी कुमार, हरजीत, अर्जुन सिंह, महानंद शाह, चंदन, गौरव श्रीवास्तव आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



