रिटायर अध्यापक के घर पर किया कब्जा, पीड़ित ने प्रेस वार्ता कर अवगत कराया

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। गांव हद्दीपुर के कुछ दबंगों ने एक दारोगा से साठ गाठ कर अवैध रूप से रिटायर अध्यापक शेर सिंह के घर पर कब्जा कर किया निर्माण जिसका विरोध करने पर शेर सिंह वह उसके परिवार को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। शेर सिंह ने जान का खतरा देखते हुए अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में इंसाफ की गुहार लगाई। जिसमें निर्माण कार्य पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए और समन भी जारी किए गए यह मामला जब थाना हद्दीपुर में पहुंचा तो दबंगो को बजाये गिरफ्तार करने के उन्हें दारोगा द्वारा समर्थन करते हुए कार्य निर्माण नहीं रुकवाया गया। पीड़ित शेर सिंह के फिर थाना पहुंचने पर शिकायत की गई कि अभी तक निर्माण नहीं रुका है।

दरोगा द्वारा कहा जाता है कि मेने मौके पर जाकर जांच की वहां तो कोई निर्माण हो ही नहीं रहा है शेर सिंह ने सबकी मिली भगत देख फिर एसएसपी ऑफिस एवं एसडीएम को इस पूरे मामले से अवगत कराया और बताया कि मेरे घर पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिसमें एक दरोगा भी शामिल है लेकिन पीड़ित शेर सिंह की बात को किसी भी अधिकारी गण ने संज्ञान में नहीं लिया और ना ही कोई आश्वासन दिया कि इसकी जांच होगी या दबंगो के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी कहां जाए तो हर एक बात को अनदेखा अनसुना किया गया जिससे पीड़ित ने मजबूर होकर प्रेस वार्ता कर अपनी दर्द भरी कहानी को बताते हुए कहा है कि में प्रशासन से यह आशा करता हूं कि मेरे साथ हो रहे अत्याचार पर संज्ञान लेते हुए दबंगो एवं दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाये पीड़ित शेर सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश को भी अनदेखा किया जा रहा है कहा जाए तो हाई कोर्ट के आदेश की भी आवेहलाना की जा रही है। प्रशासन ही अगर इस तरह की मिली भगत कर दबंगो के साथ खड़ा हो जाएगा तो आम इंसान किस पर यकीन और विश्वास करेगा जबकि प्रशासन आमजन की सुरक्षा के लिए होता है लेकिन यहां तो सब ही उल्टा हो रहा है।
[banner id="7349"]



