उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजा दक्ष की नगरी कनखल पहुंचे, की पूजा अर्चना, बोले दिव्य व भव्य होगा 2027 का कुंभ

कलयुग दर्शन (24×7)

मो नदीम (संपादक)

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को राजा दक्ष की नगरी कनखल पहुंचे। यहां उन्होंने कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार के संतों से भी मुलाकात की। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महादेव की नगरी में जब भी आना होता है तो मन में ऐसी श्रद्धा रहती है कि महादेव का आशीर्वाद लेना है। यहां मैंने महादेव से आशीर्वाद लिया है कि राज्य में सभी कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हों।

कुंभ मेला आने वाले समय में अवश्य आयोजित होगा। सभी तैयारियां बिना किसी रुकावट के पूरी हों। मैंने सभी संतों का आशीर्वाद भी लिया है। 2027 में, संतों के आशीर्वाद और जनता के सहयोग से, हमारी सरकार और प्रशासन मिलकर कुंभ मेले का आयोजन करेंगे। हमारा प्रयास है कि अगामी कुंभ हमारे लिए बड़ा अवसर है।

भाजपा के नए कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर कहा कि निश्चित उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। युवाओं में जोश है, बाल्यकाल से ही उन्होंने लंबा कालखंड पार्टी के युवा र्मोचा और युवकों के बीच बिताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है, भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है।

देश हित में जो कार्य किये जा रहे हैं पार्टी उन्हें आगे भी करती रहेगी। वही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि धार्मिक विधि विधान के साथ सीएम ने यह रुद्राभिषेक किया। उन्होंने कुंभ को लेकर परम्पराओं के साथ सरकार के साथ खड़े रहने की भी बात कही।

इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज, महामंत्री श्रीमहंत राजेन्द्र दास महाराज, कोठारी जसविन्दर सिंह, करौली शंकर महादेव, सूर्यामोहन गिरि, दिगंबर अखाड़े के वैष्णो दास, निर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत मुरलीदास, बड़ा उदासीन अखाड़े के राघवेंद्र दास, नया अखाड़े से जगतार मुनि अटल अखाड़े के सत्य गिरी, मनोज गिरी सहित साधु संत मौजूद रहे।

गढ़वाल कमीशनर विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, राज्यमंत्री जयपाल चौहान, शोभाराम प्रजापति, विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा आदि सहित कईं भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button