सपा कार्यकर्ताओं ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर फूल अर्पित कर उन्हें नमन किया

कलयुग दर्शन (24×7)
हैदर अंसारी (सहारनपुर जिला प्रभारी)
सहारनपुर। सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं एसआई आर प्रभारी भुवन भास्कर जोशी ने कहा कि महाराजा बिजली पासी महान योद्धा हुए जिन्होंने समाज के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किया और वह पासी समाज का गौरव थे उनके युद्ध कौशल को आज भी प्रेरणा के रूप में पहचाना जाता है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रभारी भुवन भास्कर जोशी आज अंबाला रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर महाराजा बिजली पासी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे इस दौरान महाराजा बिजली पासी के चित्र पर अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। उन्होंने बताया कि महाराजा सातन पासी 12 वीं सदी के एक शूरवीर पासी राजा थे, जो कन्नौज के राजा जयचंद के समकालीन थे और अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्ध थे।

जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने बताया कि उनका राज्य सातन कोट (वर्तमान उन्नाव के पास) में था, जहाँ एक भव्य किला था, और उन्होंने पासी समाज के गौरवशाली इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया, हालांकि आधुनिक इतिहास लेखन में उनकी उपेक्षा हुई है। कहा जाता है कि उनके किले में लकड़ी के खंभों में तांबे की कीलें लगी थीं। आकाशीय बिजली गिरने पर वह ऊर्जा किले की रक्षा में सहायक होती थी। इसी अद्भुत व्यवस्था के कारण उन्हें “बिजली पासी” कहा जाने लगा। इस मौके पर प्रदेश आमंत्रित सदस्य रतन यादव सपा वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल गफूर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी सहारनपुर महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी जिला सचिव शाहिद मंसूरी हरिओम शर्मा वेदपाल पटनी शेखर कुमार आदि मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



