
कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
हरिद्वार। 25 दिसंबर को देश और दुनिया के साथ-साथ हरिद्वार गिरजा घरों में भी क्रिसमस का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। फूलों से सजे और रोशनी से जगमगाते गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआ, जहां ईसाई श्रद्धालुओं के साथ अन्य धर्मों के लोग भी प्रार्थना के लिए पहुंचे। हरिद्वार जनपद के अलग-अलग चर्चों में क्रिसमस ट्री सजाए गए, तोहफों का आदान-प्रदान हुआ और श्रद्धालु एक-दूसरे को बधाइयाँ देते नजर आए। चर्चों में बालक यीशु के जन्मोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

चर्च के फादर जोसेफ ने बताया कि क्रिसमस का दिन कई मायनों में खास है और यह आत्ममंथन का अवसर भी देता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को बुराई से लड़ने और जीवन में छोटे-छोटे सुधार कर बड़े बदलाव लाने का प्रण लेना चाहिए। वहीं महिला श्रद्धालु रोजमेरी ने कहा कि आज के दिन बालक यीशु का जन्म हुआ था, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। क्रिसमस को उनके जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसमें प्रेम, क्षमा और भाईचारे का संदेश निहित है। घरों में केक काटे जा रहे हैं, पकवान बनाए जा रहे हैं और मिठाई बाँटकर लोग एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दे रहे।
[banner id="7349"]



