उत्तराखंड

सासंद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम रोशनाबाद खेल स्टेडियम में संपन्न हुआ

कलयुग दर्शन (24×7)

मो नदीम (संपादक)

हरिद्वार। सासंद खेल महोत्सव 2025 समापन के अवसर पर हरिद्वार सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सासंद खेल महोत्सव का वर्चुअल (लाइव) माध्यम से संबोधन सुना गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सासंद लोकसभा हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सासंद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से समापन के अवसर पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर उनका उत्साह बढ़ाने का कार्य किया है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ खेल महोत्सव आज केवल एक आयोजन नहीं बल्कि गांव गांव से खेल प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त माध्यम बन चुका है, सासंद खेल महोत्सव ने प्रदेश को युवाओं को एक ऐसा मंच दिया है, जहां से वह जिला स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे है। यह फिट इंडिया, स्पोर्ट्स इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडिया” के संदेश को धरातल पर उतारने का सशक्त उदाहरण है।

यह “इसके माध्यम से स्थानीय, पारंपरिक और लोक खेलों को पुनर्जीवित किया गया है और हर वर्ग के बच्चों को खेल के अवसर मिले हैं। उन्होंने सासंद खेल महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामना दी एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सासंद खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा का उचित मंच उपलब्ध कराया गया है, जिसमें सभी खेल प्रतियोगिता में भागीदारी की गई है, उन्होंने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि नशे की प्रवृत्ति से दूर रहे तथा सकारात्मक दिशा में एवं खेल प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सुनाश्चित करे, जिससे कि सभी युवाओं स्वस्थ रहे। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने वाली बालिकाओं की हौसला हफज़ई करते हुए कहा कि बेटियां आज किसी से कम नहीं है वह हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा की जो जिस खेल में रुचि रखते है उसमें कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ अपने खेल पर घ्यान केन्द्रित करे और खेलों में मेडल लाकर अपने माता पिता तथा जनपद एवं प्रदेश के नाम रोशन करे। इस अवसर पर हरिद्वार सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सासंद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित की गई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय स्थान पर रही टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मति किया गया।सासंद खेल महोत्सव प्रतियोगिता की ट्रॉफ़ी विधान सभा खानपुर ने अधिक अंक अर्जित करने पर हासिल की। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में विधान सभा कलियर विधानसभा रही,द्वितीय स्थान पर लक्सर रही।

कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान लक्सर,द्वितीय स्थान पर हरिद्वार विधान सभा की टीम रही।खो खो बालक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरिद्वार, द्वितीय स्थान रुड़की विधानसभा की टीम रही। खो खो बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर ज्वालापुर ,द्वितीय स्थान पर लक्सर विधानसभा की टीम रही। वालीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रानीपुर, द्वितीय हरिद्वार विधानसभा की टीम रही। वालीबॉल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर खानपुर, द्वितीय स्थान पर झबरेड़ा रहा। पिट्टू बालक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूड़की, द्वितीय स्थान पर कलियर विधानसभा की टीम रही। पिट्टू बालिका वर्ग में प्रथम स्थान खानपुर, द्वितीय स्थान पर रानीपुर विधानसभा की टीम रही। रस्साकस्सी बालक वर्ग में वर्ग में प्रथम स्थान मंगलौर, द्वितीय स्थान पर खानपुर विधानसभा की टीम रही। रस्साकस्सी बालिका वर्ग में वर्ग में प्रथम स्थान झबरेड़ा, द्वितीय स्थान पर रानीपुर विधानसभा की टीम रही। इस दौरान राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी, मेयर हरिद्वार किरन जैसल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, राज्य मंत्री जयपाल सिंह चौहान, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, राज्य मंत्री सुनील सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिद्वार आशुतोष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रुड़की मधु सिंह, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व मेयर देहरादून सुनील उनियाल, सह मीडिया संयोजक विकास तिवारी, उपाध्यक्ष भाजपा लव शर्मा, उपाध्यक्ष भाजपा आशु चौहान, महामंत्री भाजपा हीरा सिंह बिष्ट,जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के कोच, जनप्रतिनिधि, विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं, खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button