संत परंपरा का उपहास उड़ाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: श्रीमहंत रविंदपुरी

कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
हरिद्वार। महामंडलेश्वर कुमार स्वामी के दुबई में पत्नी का जन्म दिन बनाए मनाए जाने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन का प्रचार करने वाले संत ही यदि अपनी पत्नी का विदेशों में जन्म दिन मनाएंगें और नाचेंगे तो इससे धर्म का उपहास उड़ेगा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि संत परंपरा का उपहास उड़ाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

यदि किसी भी अखाड़े का कोई संत अपने परिवार में शादी या जन्म दिन मनाता है तो उसे सन्यास त्यागना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि परिवार और सांसारिक जीवन का त्याग करने के बाद ही व्यक्ति सन्यास धारण करता है। सन्यास धारण करने के बाद भी यदि वह सांसारिक मोहमाया का त्याग नहीं कर पा रहा है, तो उसे सन्यास त्याग देना चाहिए। सन्यास परंपरा का उल्लंघन करने वालों पर अखाड़ा परिषद कठोर कार्रवाई के लिए बाध्य होगी।
[banner id="7349"]



