खानपुर रेंजर के ग्रामीणों ने किया डीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन
रेंजर पर आरोप लगाते हुए हटाने की मांग, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा: ब्रजरानी

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। खानपुर रेंज के सैकड़ों लोगों ने रेंजर मोहन सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएफओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने रंेजर मोहन सिंह रावत पर अवैध वसूली और महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज करने और निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। डीएफओ स्वप्निल अनिरूद्ध ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डीएफओ ने कहा कि 18 जनवरी तक रेंजर को हटा दिया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ब्रजरानी, डा.योगेंद्र सिंह, समाजसेवी किशनचंद व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उस्मान अली के नेतृत्व में डीएफओ कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर नोरबाजी की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ब्रजरानी ने कहा कि एक डेढ़ साल से ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है।

ग्रामीणों के आने जाने के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। लकड़ी भी बिनने नहीं दी जा रही है। रेंजर को तुरंत हटाकर निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा और उच्चाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने ग्रामीणों को जांच कराकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों की जांच एसडीओ की अध्यक्षता में विभागीय स्तर पर कराई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे। उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालांें मंे बुरहान, गय्यूर, वाजिद असलम, सद्दाम, उल्फत, सुन्दरी, फारूख, विजयपाल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
[banner id="7349"]



