नशा, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज समाज से दूर करो: चौधरी नीरपाल

कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमिवाल (संवाददाता)
हरिद्वार। चौधरी हरबीर सिंह द्वारा आयोजित करोड़ी गांव में सामाजिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि करोड़ी गांव की पवित्र धरती से एक ऐसी शुरुआत होने जा रही है जो न केवल सामाजिक आस्था को मजबूत करेगी, बल्कि हमारे समाज को नशे के अंधकार से मुक्त करने का संकल्प भी लेगी। करोड़ी गांव में बत्तीसा खाप के चौधरी विनय पंवार की अध्यक्षता में इस संकल्प महायज्ञ में संकल्प लिया गया कि हमें एकजुट होकर नशे के विरुद्ध युद्ध छेड़ना है, मृत्यु भोज बंद करना है। आओ हम सब मिलकर एक नशा मुक्ति समाज का निर्माण करें। नशा आज हमारे गांवों और समाज का सबसे बड़ा शत्रु बन चुका है।

युवाओं की चमकती आंखों में विष घोलता हुआ, परिवारों को बर्बाद करता हुआ, यह चुपके से नासूर बनता जा रहा है। अपने बच्चों को खेलो के लिए प्रेरित करो। हम सभी महायज्ञ रूपी पंचायत में संकल्प लेंगे कि नशा छोड़ो, जीवन अपनाओ। दहेज प्रथा बंद करो,मृत्यु भोज बंद करो,यह संकल्प केवल शब्द नहीं, बल्कि कर्म का बंधन होगा। हम प्रतिज्ञा करेंगे कि न तो स्वयं नशा करेंगे, न ही किसी को प्रेरित करेंगे। गांव के प्रत्येक घर-घर तक यह संदेश पहुंचेगा, और स्कूलों, पंचायतों में नशा मुक्ति संकल्प लें और नशामुक्त भारत के स्वप्न को साकार करें। नशा मुक्ति ही सच्ची स्वतंत्रता है। संकल्प महायज्ञ में मुकेश चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिराज,कुक्कू चौधरी,उमेश पंवार जिला पंचायत सदस्य,जयवीर कुड़ना, रणपाल निर्वाल,पूर्व प्रमुख चंद्रहास,राजदीप ढाका,विक्रम प्रधान,शेखर करोड़ी,मास्टर संजीव, प्रवीण तरार,मुकेश पप्पू, ने भी विचार रखे।संचालन बाबूराम पंवार जी ने किया।
[banner id="7349"]



