उत्तराखंड
हम सबको चाइनीज मांझे का बहिष्कार करना चाहिए: शहनवाज सलमानी

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी एवं समाजसेवी शहनवाज सलमानी ने बसंत पंचमी को लेकर लोगों से अपील की हम सबको चाइनीज मांझे का बहिष्कार करना चाहिए और अपने बच्चों को इसके बारे में बताना चाहिए कि इस मांझे से हमारा और हमारे समाज का कितना नुकसान हो रहा है।

शहनवाज सलमानी ने कहा है कि बसंत पंचमी का पर्व नजदीक आते ही चाइनीज मांझे की बिक्री दुकानों पर की जा रही है। चाइनीज मांझा इंसानों के साथ-साथ जानवरों व पक्षियों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। सलमानी ने कहा है कि कई बार पतंग उड़ाते समय सड़कों पर चाइनीज मांझे की चपेट में वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं।
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]



