उत्तराखंडप्रशासन

उत्तराखंड प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी सख्त, CS को दिए प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं पर उचित कदम उठाने के निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वनाग्नि की घटनाओं पर सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। सीएम ने वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में मतदान खत्म होते ही सीएम धामी एक्टिव मोड में आ गए हैं। गर्मी का सीजन शुरू होते ही पहाड़ों में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ जाती है। सीएम ने कहा कि वर्तमान में वनाग्नि की दृष्टि से समय बहुत चुनौतीपूर्ण हैं। वनाग्नि की रोकथाम के लिए सीएम ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को तत्काल समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश है।

सीएम धामी ने कहा कि वनाग्नि की घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही विभागीय अधिकारी बेहतर तालमेल से कार्य करें ताकि इस तरह की घटनाओं को समय रहते रोका जा सके। सीएम ने कहा इस कार्य में स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गर्मियों के चार महीने उत्तराखंड में वनाग्नि की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण होते हैं। इन महीनों में अधिक से अधिक सतर्क रहते हुए पूरा प्रयास किया जाए कि वनाग्नि की घटनाएं ना के बराबर हों। जैसे ही वनाग्नि घटना की सूचना मिलती है उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए जिसका रिस्पॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में भी वनाग्नि की घटनाएं घटित होती हैं उसके लिए सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि जान बूझकर अगर कोई वनों में आग लगाने की घटना में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button