उत्तराखंड

ऋषिकेश: राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी में लगी पाठशाला, छात्र-छात्राओं को मोबाइल और नशे के दुष्परिणामों की दी जानकारी

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

ऋषिकेश में गुमानीवाला स्थित राज श्री चिल्ड्रन एकेडमी के छात्रों को नशीले पदार्थों और मोबाइल के उपयोग के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। दुष्परिणामों की जानकारी मिलने पर छात्रों ने नशे से दूर रहने और मोबाइल का उपयोग कम से काम करने का वादा अध्यापकों से किया है।

बता दे कि आज राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 350 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। बैठक में मोबाइल के बढ़ते उपयोग और नशे की लत में पड़ रहे छात्रों के भविष्य को लेकर चर्चा हुई।

निर्णय लिया गया कि स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रत्येक छात्र को मोबाइल और नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों की जानकारी देकर उनको काउंसलिंग दी जाएगी। अभिभावक सम्मेलन के बाद स्कूल का अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया।

जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अध्यापकों ने शाबाशी देकर हौसला अफजाई की। स्कूल के निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ उनके सुरक्षित भविष्य की जानकारी भी दी जाए इसके प्रयास रोज किए जाएंगे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button