जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या पर श्रवन नाथ मठ व्यापार मंडल ने की हमले की घोर निंदा

कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
हरिद्वार। कुशा व्रत घाट पर श्रवन नाथ मठ व्यापार मंडल ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की दर्दनाक हत्या किए जाने पर इस घटना की घोर निंदा करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख शांति पाठ किया गया। व्यापार मंडल के महामंत्री अनुज कोटियाल ने कहा कि मैं इस दुखद घटना में जान गवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने इस दुःखद घटना का संज्ञान लिया है सरकार पूरी तरह से सजग है और इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादीयो को चाहे वह कहीं भी छुपे हो उनको बक्सा नहीं जाएगा।
कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि आतंकी हमले में अपनों को खोने का दुख हर भारतवासी को है इस दुखद घटना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। आज देश का प्रत्येक नागरिक सरकार के हर निर्णय में साथ खड़ा है और हम सभी को यह विश्वास है कि इस घोर कृत्य को करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। आतंक न केवल संस्कृति बल्कि मानवता के मूलभूत सिद्धांतों पर भी प्रहार करता है।
इस अवसर पर महामंत्री अनुज कोटियाल, कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल, युवा शहर मंडल अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, पार्षद, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, सुधीर शर्मा, सोनू शर्मा, डॉक्टर दीपक अत्रि, आशीष झा, व्यापार मंडल कुशाघाट देवेंद्र शुक्ला, महंत रवि पुरी जी, महाराज हिमांशु ठाकुर के साथ भारी संख्या में व्यापारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
[banner id="7349"]