उत्तराखंडदुखद

भानियावाला के लाल ने देश की सेवा में दिया सर्वोच्च बलिदान, अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

उत्तराखंड बृहस्पतिवार की सुबह को बलिदानी प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर पहुंचा घर

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

डोईवाला के भानियावाला के रहने वाले मेजर जवान प्रणय नेगी का 29 तारीख की रात को लेह में अचानक तबीयत खराब होने के कारण निधन हो गया था जिसकी दुःखद सूचना परिजनों को 30 अप्रैल की सुबह को मिली, इस सूचना से पूरे डोईवाला में शोक की लहर दौड़ गई।

प्रणय नेगी मेजर के पद पर तैनात थे और केवल 36 साल उनकी उम्र थी और उनकी शादी तीन साल पहले ही हुई थी और इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पूर्व ग्राम प्रधान नरेन्द्र नेगी ने बताया कि मेजर प्रणय नेगी की शादी तीन साल पहले ही हुई थी और वे 94 मीडियम रेजिमेंट में लेह में तैनात थे और उनका डेढ साल का एक बेटा है।

बलिदानी मेजर प्रणय नेगी की अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ा गया और जब तक सूरज चांद रहेगा के नारों के साथ ग्रामीण लोग अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुए और हरिद्वार में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

बलिदानी मेजर प्रणय नेगी की अंतिम यात्रा में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व सीएम हरीश रावत, डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला, विधायक विनोद कंडारी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और बलिदानी प्रणय नेगी का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया। तमाम लोगों ने जवान को अंतिम विदाई दी।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button