उत्तराखंडप्रशासन

आगामी चार धाम यात्रा एवं कावड़ मेला के दृष्टिगत एसपी देहात स्वप्न किशोर की अध्यक्षता में नगर निगम रुड़की के सभागार में आयोजित की गई गोष्ठी

नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्यवाही की दी चेतावनी

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। आगामी चार धाम यात्रा एवं कावड़ मेला 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 04.05.2024 को एसपी देहात स्वप्न किशोर की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में टैक्सी यूनियन, होटल ढाबा संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।

आयोजित गोष्ठी में टैक्सी यूनियन, होटल ढाबा संचालकों को वाहन चालकों व कर्मचारियों का व्यक्तिगत सत्यापन कराने हेतु निर्देशित करते हुए वाहन चालकों को नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही होटल ढाबा संचालकों को व वाहन चालकों को रेट लिस्ट चस्पा करने के साथ-साथ यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

चारधाम यात्रा के मद्देनजर नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु सख्त हिदायत दी गई।

उक्त गोष्ठी में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, SHO रुड़की, गंगनहर, मंगलौर, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद कश्यप, श्री नवीन गुलाटी बस संचालक, राजीव उर्फ राजू प्रीतम नीरज आदि व टेंपो संचालक पप्पू राजीव उर्फ राजू आदि एवं होटल ढाबा संचालक आदि मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button